***** कमर कस लो साथियों, समय आ गया है युग निर्माण का *****
पूज्य गुरुदेव युगऋषि नए कहा था कि 2014 के बाद देश में परिवर्तन की बहार आयेगीं । क्रांतियाँ इस प्रकार आयेंगी जैसे रेलगाड़ी के डिब्बे एवँ एक के बाद एक करके देश की दिशा एवं दशा सुधार देंगी ।यदि हम वर्तमान समय में राष्ट्र की समीक्षा करें तो स्पष्ट रूप से राष्ट्र निर्माण की प्रखर संभावनाएं दिख रही हैं। युगऋषि की घोषणाओं के साकार होने का समय आपहुँचा है, हमे तैयार रहना है ।
आने वाले समय में युगनिर्माण की अग्रिम पंक्ति में वही आ पाएँगे जिन्होंने पिछले समय में अपने आप को 'उपासना-जीवन साधना-आराधना-नियमितता-निरन्तरिता' की भट्टी में तपाया है । युग ऋषि अनुसार 'प्रखर प्रतिभा के धनी, उच्च प्राणऊर्जा से भरे एवं सज़ल मानवीय संवेदनाओ से ओत-प्रोत व्यक्ति ही युगनिर्माण की अग्रिम पंक्ति में नजर आयेंगे' ।
मित्रों हमें अपनी आत्म-समीक्षा करनी चाहिऐं, कहीँ ऐसा ना हो कि युगऋषि से जुड़ने के बावजूद हम उनके कथन अनुसार अपने आप को समय रहते तैयार ना कर पायेँ और समय बीतने पर सिर्फ़ पछताते ही रह जाएँ ।
-- गुरु पूर्णिमा २०१४
No comments:
Post a Comment