Wednesday, November 20, 2019

karauli_sarkar


करौली सरकार - अद्‌भुत-दिव्य दरबार




भारत देवताओं की भूमि हैं यहाँ अनेक देवी-देवताओं के सिद्ध पौराणिक स्थल हैं, जिनके चमत्कारों के आगे विज्ञान भी बेबस है वैदिक काल से भारत दिव्य ऋषि-मुनि, साधु-संतो की तपस्थली रहा है। वे अपनी तपस्या द्वारा ईश्वरीय शक्ति धारण करते हैं एवं जनमानस के कल्याण हेतु निस्वार्थ भाव से लोगो की समस्या समाधान करते हैं ऐसा ही एक स्थान है श्री करौली सरकार, एवं वहां के दिव्य बाबाजी श्री राधा रमण मिश्र जी एवं गुरु माता कामाख्या जी 

कानपुर (उत्तर प्रदेश) से लगभग 14 KM एक छोटे से गांव करौली में स्थित है 'मानव मंदिर हॉस्पिटल, लव-कुश आश्रम' पूजनीय गुरूदेव ब्रह्मलीन पं० श्री राधारमण जी मिश्र एवं गुरु-माता माँ कामाख्या द्वारा निर्मित यह दिव्य धाम ही 'करौली सरकार' नाम से लोकप्रिय है जटिल से जटिल प्रेत बाधा, पितृ दोष, तंत्र बाधा की यहाँ निशुल्क चिकित्सा की जाती हैं यहाँ भगवान् शिव एवं माँ आदिशक्ति कामाख्या जी साक्षात उपस्थित रहते हैं एवं दुष्ट प्रेत, भूत, डायन, चुड़ैल, राक्षस, अघोरी, औघड़, खबीस, मुल्ला, जिन्न् आदि नकारात्मक तत्वों का तत्क्षण संहार करते हैं देश विदेश से हजारो लोग जो ऊपरी बाधा से पीड़ित हैं, यहाँ आते हैं और निशुल्क एवं निश्चिंत चिकित्सा करवा कर पूर्ण स्वस्थ्य हो ख़ुशी-ख़ुशी जाते हैं यहाँ कोई तंत्र-मन्त्र, जादू-टोना, झाड़-फूँक, बलि आदि नहीं होती यहाँ तक की पीड़ित व्यक्ति को हाथ तक नहीं लगाया जाता यहाँ के दिव्य हवन एवं आरती में भाग लेने मात्र से भगवान् शिव एवं माता कामाख्या की अदृश्य शक्तियां आपका इलाज करती हैं सात्विक जीवन जीते हुए, भगवान् शिव एवं माता शक्ति की भक्ति करते हुए कोई भी व्यक्ति बड़ी से बड़ी प्रेत एवं पितृ समस्याओं से सदा-सदा के लिए मुक्त हो सकता है
  •   करौली सरकार धरती का एकमात्र सिद्ध स्थान हैं, जहाँ दुष्ट प्रेतों एवं दुष्ट पितरों का तत्क्षण संहार किया जाता है।
  •   करौली सरकार धरती का एकमात्र सिद्ध स्थान हैं, जहाँ शिव एवं शक्ति एक साथ जागृत रूप में विचरण करते है।
  •   करौली सरकार धरती का एकमात्र सिद्ध स्थान हैं, जहाँ सिर्फ पीड़ित व्यक्ति ले लिए ही नहीं अपितु पूरे खानदान के दुष्ट प्रेतों एवं दुष्ट पितृों का संहार होता है
  •   करौली सरकार धरती का एकमात्र सिद्ध स्थान हैं, जहाँ दुष्ट पितृों का संहार होता है एवं अच्छे पितृों को मुक्ति मिलती है; जिससे वे पुनर्जन्म लेने के लिए स्वतंत्र हो जाते हैं।
  •   करौली सरकार धरती का एकमात्र सिद्ध स्थान हैं, जहाँ से जुड़े हुए व्यक्ति एवं उसका परिवार सदा-सदा के लिए प्रेत बाधा से मुक्त हो जाता है और उस घर में दुबारा कोई प्रेत शक्ति प्रवेश नहीं कर सकती


  विशुद्ध सनातन संस्कृति के सात्विक सिद्धांतों का पालन कर कोई भी अपने एवं अपने परिवार को प्रेत बाधा से पूर्ण रूप से मुक्त कर सकता है यहाँ समझ आता है की समस्या की जड़ प्रेत नहीं, अपितु प्रेतों से ग्रसित, मोह से बंधे हमारे दुष्ट पितृ हैं, वही हमारे शरीर को बीमार करते हैं, हमारा जीवन नर्क बनाते हैं। करौली सरकार दरबार में सर्वप्रथम आपके शरीर एवं घर में रह रहे दुष्ट भूत-प्रेतों एवं दुष्ट शक्तियों का संहार किया जाता है इससे आप, आपका घर एवं आपका पूरा परिवार सदा सदा के लिए प्रेत बाधा से मुक्त हो जाता है  
अगले चरण में आपके दुष्ट पितृों का माताओं द्वारा संहार किया जाता है, क्योकि प्रेतों से भी बड़ी समस्या दुष्ट पितृ होते हैं। यह हमारे DNA में मिले होते हैं और किसी और माध्यम से ठीक नहीं हो पाते अंतिम चरण में अच्छे पितरों को बुला कर उन्हें मुक्ति दी जाती है वे अच्छे पितृ पुरे परिवार को ढेरो आशीर्वाद देते हुए पितृ योनि से मुक्त होकर अपने कर्म-इच्छा अनुसार पुनर्जन्म लेते हैं

   करौली सरकार धरती पर स्थित एक अद्भुत दरबार है जहाँ हर धर्म, जाती, देश के लोगो की निशुल्क एवं निश्चिंत चिकित्सा की जाती है । अपने परिवार की शुद्धि हेतु, भूत-प्रेत एवं दुष्ट पितरों के संहार हेतु, अच्छे पितरों की सद्गति हेतु एवं सभी प्रकार के शारीरिक, मानसिक, पारिवारिक, आर्थिक समस्याओं के समाधान हेतु आपको दरबार से अवश्य जुड़ना चाहियें ।