अच्छी किस्मत बनाने का आसान आध्यात्मिक फार्मूला :
दोस्तों अच्छी किस्मत कौन
नहीं चाहता! भविष्य
की अच्छी किस्मत
वर्त्तमान के अच्छे
कर्मों से बनती
है ।
अच्छी
किस्मत = तपः x पुण्य
तपः
:: का अर्थ है
अपने अंदर मौजूद
समस्त छोटी-बड़ी
कमियों को ढूंढ-ढूंढ कर
समाप्त कर देना
। अपनी इच्छा
शक्ति से समस्त
दोषों को नष्ट
कर देना ।
पुण्य
:: का अर्थ है
निस्वार्थ भाव से
दूसरों कि मदद
करना और बदले
में 'Thank You' की भी
अपेक्षा ना रखना
। मदद को
गुप्त रखना उसका
ढिंढोरा ना पीटना
।
तो फिर देर
कैसी, आज से
शुरू हो जाओ
और अपना सुनहरा
भविष्य अपने हाथों
से लिखो ।
No comments:
Post a Comment