Tuesday, February 11, 2014


अच्छी किस्मत बनाने का आसान आध्यात्मिक फार्मूला

दोस्तों अच्छी किस्मत कौन नहीं चाहता! भविष्य की अच्छी किस्मत वर्त्तमान के अच्छे कर्मों से बनती है
 
 अच्छी किस्मत  =  तपःपुण्य   

तपः  ::  का अर्थ है अपने अंदर मौजूद समस्त छोटी-बड़ी कमियों को ढूंढ-ढूंढ कर समाप्त कर देना अपनी इच्छा शक्ति से समस्त दोषों को नष्ट कर देना
पुण्य ::  का  अर्थ है निस्वार्थ भाव से दूसरों कि मदद  करना और बदले में 'Thank You'  की भी अपेक्षा ना रखना मदद को गुप्त रखना उसका ढिंढोरा ना पीटना

तो फिर देर कैसी, आज से शुरू  हो जाओ और  अपना सुनहरा भविष्य अपने हाथों से लिखो

No comments:

Post a Comment