हाय रे :: ऐसा युवा कोई ना हो
आज हर कोई Modern, Smart, Stylish, fashionable तो बनना चाहता है, जिसमे कोई बुराई भी नहीं । पर इन सबके बीच अच्छा इंसान बनना भूल जाता है।
:( latest Phone और branded कपडे लेने के लिए पूरे जतन करता है । पर दिल का अच्छा और मन का साफ़ होने के लियें कुछ नहीं करता ।
:( Funny, Famous, Sexy होना चाहता है; पर जिम्मेदार, भरोसेवान, हिम्मतवाला होने में कोई interest नहीं।
:( पीठ पीछे बुराई करता है
:( अपने फायदे के लियें दूसरे का नुक्सान कर देता है
:( ज्यादा अच्छी girlfriend/boyfriend मिल गई तो पुरानी को तुरंत छोड़ देता है
:( True Love तो चाहता है, पर उसके लियें True Character नहीं बनाता है
:( जरूरतमंदों की मदद करना; बड़ो का सम्मान करना; छोटो को सही सलाह देना :: यह सब old fashion कहता है
:( अपने घर-परिवार के काम में कोई सहयोग नहीं करता, बस अपने दोस्त, अपना काम, अपनी मौजमस्ती ही दिखती है
:( खुद के प्रति लापरवाह रहता है और किसी गलत तरीके से भी सफल होना चाहता है
:( महिलाओं का सम्मान नहीं करते और सुन्दर लड़कियों को माल समझते है
:( युवतियां सुन्दर-शालीन बनने की जगह Hot-sexy होना शान समझती हैं
शुक्र है हम ऐसे नहीं है, पर असली बात तो उसमे है जो अपने साथियों को भी ऐसा ना होने दे ।
लेकिन औरों का हमने ठेका नहीं ले रखा; मुझे क्या और मेरा क्या ?
बात तो सही है पर बिगड़े हुए को सँभालने के लियें कोई तो चाहियें; क्या आप वो बनेंगे ?
:) किसी के अंदर की कोई बुराई दूर करने के लियें सबसे पहली जरूरत अपने अंदर वो बुराई ना हो।
:) दूसरी आवश्यकता है उस व्यक्ति के साथ प्यार-मित्रता-विश्वास भरा सच्चा व्यव्हार
:) गलत संगत से निकाल कर उसे अच्छी संगत में लाना
:) उसकी परेशानियों को समझ कर उसका व्यवहारिक हल सुझाना
:) पूरे धैर्य और विश्वास के साथ तब तक प्रयास करते रहना जब तक पूर्ण सफलता ना मिले
# Let's Make our World A Better Place to Live