Thursday, November 13, 2014

GEM Thought Management 1

GEMS of Thought Management:
 यदि हम मानसिक-भावनात्मक इच्छाओं, परेशानियों, दुविधाओं से घिरें  हों, और लाख चाह कर भी समस्याओं का समाधान नहीं हो रहा हो तो क्या करें ?
   अपने मन-मस्तिष्क से समस्या/इच्छा को निकाल दें, उनके प्रति जो मोह, आसक्ति हो गयी है, उस आसक्ति/मोह के प्रति वैराग्य अपना लें, simply just IGNORE them Totally.
   साथ ही अपने आपको किसी कार्य में पूर्णतः नियोजित करलें, इसतरह कि आपके पास ज्यादा सोचने-विचारनें-चिंता करने का टाइम ही ना रहे ।
   इससे होता यह है कि जो व्यर्थ की बातें हैं, वो IGNORE  होने के बाद स्वतः खत्म हो जाती हैं, और जो सही परेशानियाँ होती हैं और आप उन्हें सुलझा नहीं पा रहे हों, उनको कुछ वक्त मिल जाता है, और वक्त हर ज़ख्म की दवा है, सही वक्त आने पर आपकी परेशानिय का हल आपको अवश्य मिलजायेगा ।
   अपने जीवन में "उपासना-स्वाध्याय-संयम-सेवा" को अभिन्न अंग बना लें ।
  चिंता और परेशानी किसी काम के अधूरे रहने से नहीं आती , हमारे मनोविकारों, कर्म-संस्कारों के कारण हमें चिंता/परेशानी/तनाव होता है, कार्य तो सिर्फ माध्यम बन जाते हैं चिंता के प्रकट होने का ।
   "उपासना-स्वाध्याय-संयम-सेवा" के नियमित-निरंतर अभ्यास हमारे मनोविकारों, कर्म-संस्कारों स्वतः दूर होने लगते हैं । ऐसे में तनाव-चिंता बनती ही नहीं ।
   जीवन को "संघर्ष का नाम जिंदगी", "काम करते रहने का नाम जिंदगी", "हर काम में सफलता मिलनी ही चाहियें" के भाव से नहीं अपितु  "खेल भावना से जीना चाहियें", "हँसते-हँसाते, खेलते-खिलाते, जीतते-हारते" हुए जीवन जीना  सहज और सरल है ।

Wednesday, November 5, 2014

MY_Personal_Messages

जो वर्तमान पे प्रसन्न नहीं हो सकते, वह जीवन में कभी प्रसन्न नहीं रह सकते ॥

भय, चिंता, संशय  गुरुभक्तों को शोभा नहीं देता ।

हम गुरुदेव के इंस्ट्रूमेंट हैं, पावर गुरुदेव की है । So don't worry about How; Just be a good Instrument |

गुण और ज्ञान के आधार पर सफल जीवन जिया जाता है ।

फूँक दे खुद को ज्वाला-ज्वाला; बिन खुद जले ना होए उजाला ।
तू जाग अब तू जाग वीरा ; तू  आग तू है आग वीरा ।
हिचकियों में, क्या है मरना, पूरा मर ले ।

दुनिया क्या कहती है, क्या करती है, उससे मुँह मोड़ कर एकांकी साहस के बलबूते चलते रहो ।
अपने को अधिक पवित्र - अधिक प्रखर बनाने की तपश्चर्या में जुट जाओ ।

Sadhak_Jivan_Ki_Kasautiyan

साधक जीवन की कसौटियाँ