Monday, April 15, 2013

Significance of Dreams



शराब पीना
यानी आपकी मृत्‍यु का कारण शराब बनेगी।
कृषि
यदि आप सपने में खेती होते हुए देखते हैं, तो आपको जल्‍द ही संतान प्राप्ति होगी।
भूकंप
सपने में भूकंप यानी आपकी संतान को किसी प्रकार का कष्‍ट हो सकता है। या वो दु:खी होंगे।
सीढ़ी चढ़ना
यदि आप स्‍वप्‍न में खुद को सीढ़ी चढ़ते हुए देखते हैं तो आपके घर में सुख एवं समृद्धि के आने की संभावना प्रबल हो जाती है।
सीढ़ी उतरना
यदि आप स्‍वप्‍न में खुद को सीढ़ी से उतरते हुए देखें तो सावधान हो जायें। धनहानि या व्‍यवसायिक पतन की संभावना हो सकती है।
लाठी
स्‍वप्‍न में लाठी देखने का मतलब आपकी मान-प्रतिष्‍ठा में वृद्धि होगी।
सुराही
यदि सपने में सुराही देखते हैं, तो उसका सीधा मतलब यह है कि आप कभी भी बुरी संगत में पड़ सकते हैं।
घर में बारिश
घर में बारिश होते हुए स्‍वप्‍न में देखने से आपके घर में रोज-रोज की कलह बढ़ेगी और किसी को रोग लगने की आशंका होगी।
नगर में भारी वर्षा
पूरे शहर में बारिश होते हुए सपने में देखने से आपके घर में खुशियां और धन आने की संभावना रहती है।
हरा-भरा बागीचा
हरा-भरा बागीचा देखने से धन लाभ मिलता है।
शव
शव देखने से धन का लाभ मिलता है।
समुद्र
समुद्र देखने से धन लाभ एवं यश की प्राप्ति होती है। नौकरी पेशे वालों का जल्‍द प्रोमोशन होने की संभावना रहती है।
पूजन करना
यदि आप सपने में पूजा कर रहे हैं, तो इसका मतलब आपके जीवन में अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है।
लाल फूल
लाल रंग का फूल देखने से आपको पुत्र रत्‍न की प्राप्ति की संभावना रहती है अथवा पुत्र से सुख की प्राप्ति होती है।
झंडा
झंडा देखने से आपकी धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ती है।
नदी में तैरना
यदि आप स्‍वप्‍न में खुद को नदी में तैरते हुए देखें तो इसका मतलब आपके सारे कष्‍ट जल्‍द ही दूर होंगे।
आईना देखना
यदि आप सपने में आईना देखते हैं, तो इसका मतलब आपको किसी से प्रेम होने वाला है या हो गया है।
रोटी खाना
यदि आप सपने में रोटी खाते हैं तो इसका मतलब सीधा है- आपकी जल्‍द ही पदोन्‍नति होने वाली है।
बिल्‍ली
सपने में बिच्‍ची देखने का मतलब जल्‍द ही आपका आपके शत्रु या चोर से सामना हो सकता है।
बिल्‍ली या बंदर काटे
यदि सपने में आपको बिल्‍ली या बंदर काट ले तो उसका मतलब आपको जल्‍द ही कोई रोग लग सकता है या संकट की घड़ी चल रही है।
तलवार
तलवार देखने का मतलब यदि आप किसी परियोजना में जीजान से लगे हैं, तो उसमें सफलता मिलेगी।
पत्‍थर
सपने में पत्‍थर देखने से शत्रु बढ़ते हैं या किसी प्रकार की विपत्ति आती है।
हवाई जहाज
स्‍वप्‍न में हवाई जहाज देखने से आपके खर्च बढ़ते हैं और परेशानियां दूर होती हैं।
सफेद फूल
स्‍वप्‍न में सफेद फूल देखने से दु:खों से छुटकारा मिलता है।
सिंहासन
स्‍वप्‍न में सिंहासन देखने से घर में ढेर सारी खुशियां आती हैं।
जलता हुआ दीपक
जलता हुआ दीपक स्‍वप्‍न में देखने से आयु में वृद्धि होती है।
आंधी-तूफान
आंधी-तूफान देखने का सीधा तात्‍पर्य यह है कि आपके ऊपर कोई बड़ी मुसीबत आने वाली है।
पान खाना
सपने में पान खाना यानी कि जल्‍द ही आपको सुंदर स्‍त्री मिलेगी।
सूखा पेड़
ढेर सारे दु:ख एक साथ मिल सकते हैं।
कुएं
कुएं में पानी देखने से आपको ढेर सारा धन लाभ एवं किसी परियोजना में सफलता मिलती है।
अंग भंग देखना
सपने में अंग भंग देखना यानि आप मौत के करीब जा सकते हैं।
अर्थी
सपने में अर्थी देखने से सीधा तात्‍पर्य यह है कि आपको रोगों से छुटकारा मिलेगा।
पानी में डूबना
सपने में अगर आपने खुद को पानी में डूबते हुए देखा तो इसका मतलब आपके जीवन में कुछ अच्‍छे काम होने वाले हैं।
जुआ खेलना
सपने में जुआ खेलने से व्‍यापार में लाभ मिलता है।
शराब पीना
सपने में शराब पीना खराब होता है। यह आपकी मौत के संकेत देतेा है।
तेल की मालिश
खुद के ऊपर तेल लगाते हुए देखने से जीवन में घोर विपत्ति आती है, जिसमें मौत तक होने की आशंका रहती है।
सूर्य या चंद्र ग्रहण
सपने में सूर्य या चंद्र ग्रहण देखने का मतलब उसी सप्‍ताह आप पर इतनी बड़ी विपत्ति आयेगी कि मौत भी हो सकती है।
बैल या गाय
सपने में अगर आप मोटी गाय या बैल देखते हैं तो लाभ मिलता है अगर पतली गाय या पतला बैल देखा तो कष्‍ट आते हैं।
लोमड़ी या सियार
सपने में लोमड़ी या सियार देखने से किसी संबंधी से धोखा मिलता है।
हाथी की सवारी
सपने में हाथी की सवारी यानी आपको ऐश्‍वर्य मिलेगा। या फिर नौकरी में तरक्‍की।
पेशाब करना
सपने में पेशाब किया यानी धन मिलेगा।
अपनी शादी देखना
सपने में अपनी शादी देखने से ऐशो आराम की प्राप्ति होती है।
चोट लगना
अगर सपने में आपके शरीर में चोट लगती है तो उसका मतलब आपको ध्‍यान मिलने वाला है।
खुद को जेल में देखना
सपने में खुद को जेल में देखना यानी पुत्र रत्‍न की प्राप्ति
संभोग करना
सपने में किसी सुंदर स्‍त्री से संभोग करना यानी धन की प्राप्ति।
मांस-मच्‍छली खाते देखना
सपने में मांस-मछली खाते हुए देखना यानी अचानक धन की प्राप्ति।
पूर्वजों अथवा पितरों को देखना
सपने में अपने पितरों को देखना यानी जल्‍द ही आपका वंश बढ़ेगा।
दांत टूटना
सपने में दांत टूटना यानी ढेर सारी समस्‍याओं का आना।
घर का दरवाजा
यदि आप सपने में घर का दरवाजा खोलते हैं तो किसी अच्‍छे व्‍यक्ति से आपकी मित्रता होगी।
दांत, हाथ, कान कटा देखना
यदि सपने में आपने दांत, हाथ, कान, आदि कटे हुए देखे तो उसका मतलब घोर विपत्ति आने वाली है, जिसमें आपकी मृत्‍यु हो सकती है।
गहने चोरी होना
सपने में गहने चोरी होना यानी धन की हानि।
जूता चोरी होना
सपने में जूता चोरी होना यानी बीमारी या फिर मित्र की मृत्‍यु।
धार्मिक ग्रंथ
यदि आपने सपने में किसी भी धार्मिक ग्रन्थ को देखा है तो ज्ञान प्राप्त की ओर अग्रसर होंगे।
फल
सपने में फल देखना बहुत शुभ माना जाता है। इससे रुके हुए काम बनते हैं।
झाग वाला दूध
सपने में झाग वाला दूध देखने से भविष्य में आर्थिक लाभ होगा।
साधारण दूध
यदि आपने सपने में केवल दूध देखा है, तो आपके शत्रु शान्त होने वाले है।
ऊपर चढ़ते हुए
यदि आप स्वंय को ऊंचाई पर चढ़ते हुये देखे तो भविष्य में आप बहुत उन्नति करेंगे।
मानव शरीर
सपने में मानव के मांस को देखना इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि आपको धन लाभ होने वाला है।
हत्‍या
यदि सपने में किसी की हत्या होते देंखे तो आप सावधान हो जाइये। कोई आपके खिलाफ षड़यन्त्र रच रहा है।
गर्भवती महिला अगर आलिंगन देखे
कोई गर्भवती महिला सपने में किसी के साथ स्वंय को आलिंगनबद्ध देखे तो उसे प्रसव में समस्या आयेगी।
देव की प्रतिमा
यदि आप कोई देव प्रतिमा देंखे तो आपके लिए शुभ होगा। सारे रुके हुए काम जल्‍द ही बनेंगे।
खुद को जलता हुआ
यदि कोई व्यक्ति अपने को आग में जलता देखे तो उसे भविष्य में सामाजिक अपमान का सामना करना पड़ेगा।
अपने ही अंग कटते हुए देखें
यदि आपने सपने में अपने पैर को कटते देखें अथवा पैर में कष्ट देखे तो यात्रा में बाधायें आयेंगी।
सफेद वस्‍त्र में
आप स्वयं को अथवा किसी अन्य को सफेद वस्त्र में देखें तो आपके लिये शुभ है।
पीले रंग के कपड़ों में
कोई पीले वस्त्र में देखें तो वह दीर्घकालीन अस्वस्थता का सूचक है।
काले रंग के वस्‍त्र में
काले वस्त्र में देखें तो कोई अशुभ समाचार मिलने वाला है।
लाल वस्‍त्र में
कोई लाल वस्त्र में दिखे तो वह कोई प्रशंसनीय कार्य करने वाला है।
फटे कपड़ों में
यदि कोई फटे वस्त्र में दिखे तो वह किसी बड़ी चिन्ता से मुक्त होने वाला है।
बर्फबारी
आपने सपने में यदि बर्फ गिरते हुयी देखी है, तो शत्रुओं द्वारा रचे गये किसी षड़यन्त्र में आप फॅस सकते है।
सूखा वृक्ष
यदि आप कोई सूखा वृक्ष देंखे तो आपको किये गये कार्यो में सफलता प्राप्त होगी।
पानी पीना
सपने में पानी पीना शुभ संकेत है किन्तु यदि आप पानी में डूब रहें है तो भविष्य में आप किसी बड़ संकट में फॅसने वाले है।
धरती से पानी
यदि आप जमीन में से पानी निकलता हुआ देंखे तो आपकी किसी शतु्रता होने वाली है।